Kanpur: स्पेशल टास्क फ़ोर्स बनकर करते थे लोगो को किडनैप, दो आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश में पुलिस

Kanpur: स्पेशल टास्क फ़ोर्स बनकर करते थे लोगो को किडनैप, दो आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश में पुलिस
पुलिस उपायुक्त दक्षिण प्रमोद कुमार

कानपुर (Kanpur) के गोविन्द नगर मे स्पेशल टास्क फ़ोर्स (Special Task Force) की टीम बनाकर परचून दूकानदार को अगवा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. जबकि इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है.

आपको बता दे कि, पकड़ा गया सिपाही मुकेश (Mukesh) पहले भी जेल जा चुका है. 23 दिसंबर को परचून दुकानदार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) को कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया था, जिसके कुछ देर बाद उनके परिजनों से फोन द्वारा 22 हजार की फिरौती मांगी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल (Mobile) को सर्विलांस (Surveillance) पर लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस उपायुक्त दक्षिण प्रमोद कुमार (Pramod kumar) ने बताया कि, जब पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल पुलिस ने एक्शन लिया. और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वो लोग पंकज को छोड़ कर भाग गए, जिसके बाद छानबीन करने पर चार लोगों के नाम उजागर हुए है. 

जिसमें दो कांस्टेबल एक मुखबिर समेत एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकि लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।